वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में मुस्लिम बहुल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 221 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा प्रभावित समसेरगंज के जाफराबाद इलाके में हरगोबिंदो दास और चंदन दास की लाशें उनके घर में मिलीं। उन पर चाकू से कई वार किए गए थे।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की नृशंस हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया। बता दें कि, वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिमसें ये पिता-पुत्र भी शामिल थे।
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में मुस्लिम बहुल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 221 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित हत्यारोपियों की पहचान कालू नादर और दिलदार नादर के रूप में हुए है। दोनों आरोपी उसी जाफराबाद इलाके के निवासी हैं, जहां पिता-पुत्र रहते थे। उन्होंने बताया कि हत्याओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
घर में की गई थी हत्या
आईपीएस अधिकारी ने बताया कि कालू नादर को बीरभूम जिले के मुराराई से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके भाई दिलदार को मुर्शिदाबाद जिले के सुती में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से पकड़ा गया है। उन्होंने कहा, “हमने इलाके से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं और घटना में शामिल कई लोगों की पहचान की है। उनमें से हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि जिले में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 221 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरगोबिंदो दास और चंदन दास की लाशें हिंसा प्रभावित समसेरगंज के जाफराबाद इलाके में उनके घर में मिलीं। उन पर चाकू से कई वार किए गए थे।