Breaking News

भारत 2027 में करेगा 5वीं कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट की मेजबानी, चेन्नई में होगा आयोजन

भारत 2027 में चेन्नई में 5वीं कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट की मेजबानी करेगा। यह फैसला रोम में हुई 4वीं समिट में सर्वसम्मति से लिया गया। तीन दिवसीय समिट में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू और ग्लोबल सेमिनार होगा। यह आयोजन भारतीय कोस्ट गार्ड की 50वीं वर्षगांठ पर वैश्विक समुद्री सहयोग को नया आयाम देगा। दुनिया के सबसे बड़े समुद्री सुरक्षा मंच पर भारत को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। इसके तहत भारत को 2027 में सबसे बड़े समुद्री सुरक्षा मंचों में से एक कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट (सीजीजीएस) के 5वें संस्करण की मेजबानी करेगा। इस फैसले की घोषणा इटली के रोम में 11-12 सितंबर को हुई 4वीं कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट के दौरान की गई। खास बात ये रही कि सभी प्रतिभागियों ने भारत के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंडियन कोस्ट गार्ड के महानिदेशक परमेश शिवमणि ने किया। समिट के दौरान उन्होंने घोषणा की कि 5वीं सीजीजीएस समिट 2027 में चेन्नई में आयोजित की जाएगी, जो भारतीय कोस्ट गार्ड की गोल्डन जुबली (50वीं वर्षगांठ) का भी हिस्सा होगी।

कितने दिन का होगा कार्यक्रम?
बता दें कि यह समिट तीन दिन का होगा, जिसमें शामिल होंगे इंटरनेशनल कोस्ट गार्ड फ्लीट रिव्यू, वर्ल्ड कोस्ट गार्ड सेमिनारइस समिट का मकसद वैश्विक समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना, साझा चुनौतियों पर चर्चा करना और विश्वास व इंटरऑपरेबिलिटी (आपसी तालमेल) को मजबूत करना होगा।

Check Also

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना : इन 4 कामों के बिना नहीं म‍िलेंगे 2100 रुपये, हरियाणा की महिलाएं तुरंत कर लें तैयारी

भूप एक्सप्रेस। चंडीगढ़, 18 मार्च (हरफूल सिंह)। हर‍ियाणा की मह‍िलाओं के ल‍िए राज्‍य के बजट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *