Breaking News

रक्त स्वाभिमान रैली: गढ़ी रामी में क्षत्रियों की हुंकार, लहराईं तलवारें, एक लाख से पार हुई भीड़; पुलिस अलर्ट

आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का रैला उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में इस रैली में हिस्सा लेने के लिए युवा भी पहुंचे हैं। हाईवे की दुकानें बंद करा दी गई हैं। बुलडोजर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आयोजन स्थल पर अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी कर रही है।

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन…मंच पर चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की
गढ़ी रामी में करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में अव्यवस्था भी देखने को मिली। मंच पर चढ़ने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की हुई। मंच पर चढ़ने के लिए लोगों में होड़ रही।

हथियार लहराते हुए सम्मेलन में पहुंचे
गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला जारी है। लोग हथियार लहराते हुए आयोजनस्थल की ओर बढ़ रहे हैं। हाईवे पर कार की छत से इस तरह हथियारों को प्रदर्शन करते हुए युवा सम्मेलन स्थल पर पहुंचे।

भीड़ के आने का सिलसिला जारी, पुलिस ने शहर में लगाया पहरा
गढ़ी रामी में भीड़ के आने का क्रम जारी है। हालांकि पुलिस ने इन लोगों को रोकने के लिए पहरा लगा दिया है। एत्मादपुर के आसपास पुलिस नजर रखे हुए है। यहां से किसी को भी गढ़ी रामी की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है।

सपा के पदाधिकारी किए गए नजरबंद 
करणी सेना सम्मेलन के चलते सपा नेताओं को नजरबंद किया गया। पिनाहट के भदरौली स्थित सपा कार्यालय पर पुलिस ने सुबह ही सपा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ता को अपने पहरे में ले लिया।

एमजी रोड पर सन्नाटा, वाहन खड़े कर बंद किया रास्ता
करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों की रैली के मद्देनजर एमजी रोड पर सांसद आवास के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग के साथ मार्ग को बंद करने के लिए बड़े वाहनों का भी सहारा लिया गया है। भगवान टाॅकीज चाैराहे पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बुलडोजर खड़े करवाए गए हैं। गाैरतलब है कि पिछले दिनों करणी सेना के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ सपा सांसद के आवास तक पहुंच गए थे।

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी भी पहुंची
गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शीला सुखदेव गोगामेड़ी भी पहुंची हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंच हैं। वह करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या की गई थी।

Check Also

UP: करणी सेना के धमकी देने पर अखिलेश यादव बोले- हम डरने वाले नहीं हैं, आगरा जाएंगे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करणी सेना के आगरा में प्रदर्शन और धमकी देने पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *