सड़क किनारे चाय और नूडल्स परोसने से लेकर सभी सातों महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने का सपना, मेघालय की रिफाइनीस वारजरी की कहानी हौसलों की ऊंची उड़ान की कहानी है। 20 साल की पर्वतारोही वारजरी ने हाल ही में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर कीर्तिमान रच दिया है। इसके साथ ही वारजरी मेघालय की सबसे युवा पर्वतारोही बन गई हैं, जो माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुकी हैं।
