नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए के 148वें कोर्स की महिला कैडेट्स का पहला बैच त्रिसेवा एकेडमी में पासआउट हुआ। 30 मई शुक्रवार को उनकी पासिंग आउट परेड हुई। ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला, जब 300 से अधिक पुरुष कैडेट्स के साथ 17 महिला कैडेट्स एनडीए से ग्रेजुएट हुईं। ये सभी महिला कैडेट्स भारतीय थल सेना से लेकर एयर फोर्स और नेवी ज्वाइन करेंगी।
