Breaking News

अंसल की संपत्तियों से अब वसूला जाएगा गृहकर, छह हजार संपत्तियों पर बन रहा भारी भरकम टैक्स

अंसल की छह हजार संपत्तियों से भारी भरकम टैक्स की वसूली की जाएगी। यह टैक्स आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों से वसूला जाएगा। गृहकर दिसंबर 2020 से लिया जाएगा।

बुधवार को कैबिनेट से हाईटेक और इंटीग्रेटेड टाउनशिप से जुड़ी संसोधित नियमावली के पास होने के बाद अब शहीद पथ स्थित अंसल एपीआई टाउनशिप में रहने वालों के अलावा व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को भी गृहकर जमा करना होगा।

अंसल में मकान प्लाॅट की संख्या करीब छह हजार है। यहां करीब 10 बडे़ व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी हैं। पिछले वित्तीय वर्षों में अंसल की आवासीय और व्यावसायिक सम्पत्तियों पर करीब 35 करोड़ रुपये और चालू वित्तीय वर्ष का करीब 15 करोड़ रुपये गृहकर बकाया है। इस तरह यहां से करीब 50 करोड़ रुपये गृहकर मिलेगा। पैसा लेकर आवंटियों को मकान-प्लाॅट न देने बाली बिल्डर कंपनी अंसल प्राॅपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर एनसीएलटी ने दिवालिया घोषित करने की कार्रवाई की है।

Check Also

कांग्रेस के AI वीडियो पर बवाल, महाराष्ट्र में भाजपा का प्रदर्शन; बताया देश की हर मां का अपमान

बिहार कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत मां पर कथित एआई वीडियो साझा करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *